UP Ration Card List Check करने की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा से प्रदेश में गरीब और मजदूर वर्ग तथा समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए तरह-तरह की योजनाओं को लागू कर उनके जीवन को और सरल बनाने का कार्य कर रही है। प्रदेश में गरीब लोगों को कम दामों में अनाज प्रदान करने के लिए राशन वितरण योजना शुरू की गई था तथा इस योजना का संचालन वर्तमान में भी जारी है।

राशनकार्ड हेतु आवेदन के बाद दस्तावेजों में कोई त्रुटि नहीं पाई जाती है, और आप उत्तर प्रदेश राशन वितरण योजना हेतु योग्य पाये जाते हैं, उनके नामों की एक लिस्ट यूपी सरकार के द्वारा जारी की जाती है। राशनकार्ड लिस्ट में मुखिया का नाम, पिता/पति का नाम, यूनिट तथा राशन कार्ड नंबर आदि विवरण रहता है। राशनकार्ड बनवाने के बाद राशनकार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए नागरिक के पास नाम, ग्राम पंचायत का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम जैसी जानकारी होनी चाहिए।

यूपी राशनकार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके उम्मीदवार राशनकार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं-

UP Ration ration card official website
  • अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और यूपी के पूरे जिलों की सूची खुल जाएगी। यहां पर अपने “जिले के नाम” पर क्लिक करें।
  • अब के स्क्रीन पर “नगरीय” और “ग्रामीण” क्षेत्रों के नाम तथा राशनकार्ड लाभार्थियों के संख्या का विवरण दिखेगा।
  • अब अपने टाउन या ब्लॉक के नाम पर क्लिक करें।
  • अब आपके स्क्रीन पर आपके ग्राम पंचायत का नाम दिख जाएगा। उम्मीदवार इन ग्राम पंचायतों में से अपने ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करें।
  • अब आपके स्क्रीन पर आपका के कोटेदार (राशन दुकानदार) का नाम तथा राशनकार्ड और लाभर्थियों की की संख्या दिखेगी, यहाँ पर अपने राशनकार्ड के प्रकार के अनुसार अन्त्योदय या पात्रता गृहस्थी के तहत लिखित संख्या पर क्लिक करें।
  • अब के स्क्रीन पर सभी राशनकार्ड धारकों के नाम की सूची दिख जाएगी।
  • अब इस सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। अगर इस सूची में आपका नाम लिखित है तो आप राशन वितरण योजना का लाभ उठा सकते हैं।

राशन कार्ड की पात्रता सूची में राशन कार्ड नंबर से कैसे खोजें?

search name in up ration card list help of ration card number
  • क्लिक करते ही आपके समक्ष एक पेज प्रकट होगा, उसमें आपको राशन कार्ड संख्या और कैप्चा को दर्ज करने के बाद “पात्रता सूची में खोजने हेतु ओ० टी० पी० प्राप्त करें” पर क्लिक करना होगा।
up ration card list otp
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, फिर आपको प्राप्त ओटीपी को नीचे बॉक्स में दर्ज करके पात्रता सूची में अपना नाम राशन कार्ड नंबर के अनुसार देख सकते हैं।

यूपी राशनकार्ड सूची में नाम नहीं होने पर क्या करें?

जिन्होंने हाल ही में राशन कार्ड हेतु आवेदन किया है, उनका नाम इस लिस्ट में कभी-कभी नहीं दिखता है, इस स्थिति में कुछ दिनों का इंतजार करें और उसके बाद भी आपका नाम यूपी राशकार्ड लिस्ट में नहीं दिखता है, तो अपने जिले के खाद्य एवं राशन वितरण कार्यालय में जाएं और अपने आवेदन की स्थिति की जांच करें या आप अपने आवेदन की स्थिति को https://fcs.up.gov.in/ के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

राशनकार्ड में सुधार कैसे करें?

जो आवेदक राशनकार्ड हेतु आवेदक कर चुके हैं और वे अपने राशनकार्ड में कुछ बदलाव करना चाहते हैं या नई यूनिट जोड़ना चाहते हैं, वे यूपी उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा मेन्यू बार बटन पर क्लिक तथा इसके बाद डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करें। आप आप जो बदलाव चाहते हैं, उसके अनुसार फॉर्म को डाउनलोड करें तथा मांगी गई जानकारी दर्ज और इसे अपने नजदीकी उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के ऑफिस में जमा करें।